ब्लागस्पाट या वर्डप्रेस में से किस पर वेबसाइट बनाना ज्यादा ठीक रहेगा?

सर wordpres और ब्लॉग स्पॉट कौन बेहतर होगा तो मेरा जवाब होगा wordoress , आइये जानते हैं wordpess कैसे बेहतर है ।Blogspot एक google product है और बिल्कुल मुफ्त है । अगर आप ब्लॉगिंग शरू कर रहे और केवल सीखना चाहते हैं या आपको अपने ब्लॉग को लंबे समय तक नही चलाना या ब्लॉग से पैसा नही कमाना तो Blogspot आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है आप इसको एक blogging launchpad की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं । Blogspot पर आपको फ्री subdomain और फ्री webhosting मिल जाता है जिससे आप बहुत जल्दी अपना ब्लॉग शुरु कर सकते हैं, लेकिन ये seo के लिए अच्छी नही होती हालांकि कुछ लोगो का मानना है गूगल प्रॉडक्ट होने की वजह से blogspot सर्च इंजिन पर जल्दी रैंक होगी लेकिन ऐसा नही है गूगल सर्च इंजन का अल्गोरिथम बहुत चीज़ों को देख कर वेबसाइट को रैंक करता है और सीमित सुविधा होने की वजह blogspot यहां पर पिछड़ जाता है । blogspot की तरह wordpress. com पर भी बड़ी आसानी से फ्री होस्टिंग और subdomain के साथ ब्लॉग शुरू कर सकते हैं अब लेकिन अगर आप मनपसंद domain इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा । इसलिए आप wordpress. com या blogspot दोनो को blogging launchpad के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं । लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग से पैसा भी कमाना चाहते हैं और लंबे समय तक ब्लॉगिंग करेंगे तो आपको एक प्रोफ़ेशनल ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहिए इसके लिए आपको wordpress. org की मदद लेनी चाहिए । अगर आपको टेक्निकल जानकारी नही है कि कैसे किसी वेबसाइट को सर्वर पर होस्ट करे या थीम को cutomise कैसे करना है, तो आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन घबराये नही youtube पर काफी सारी video उपलब्ध है जो wordpress वेबसाइट बनाना साथ ही कैसे आपके खुद के सर्वर पर होस्ट करना है वो सबकुछ सीखा देगी । wordpress. org में काफी सारे theme और plugins मुफ्त में मिल जाएंगे जिससे आप कई सारे फीचर जोड़ सकते हैं साथ ही साथ seo के लिए भी plugins मिल जाएंगे । उम्मीद है मैं आपके प्रशन का सही उत्तर दे पाने में सफल हुआ ।
प्रशन का अनुरोध करने के लिए धन्यवाद ।

Comments